राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के आर्मी अस्पताल में ली कोरोना वैक्सीन

New Delhi: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस दौरान राष्ट्रपति ने सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और प्रशासकों को धन्यवाद दिया जो इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील भी की।

इससे पहले पीएम मोदी व अन्य कई मंत्री भी ले चुके हैं पहली खुराक

गौरतलब हो इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न मंत्री कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण की पहली वैक्सीन लेने के साथ ही देश के सभी लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेकर हम देश को कोरोना मुक्त बना सकते हैं।

और अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे कोरोना की वैक्सीन ली है। इसके पश्चात राष्ट्रपति करीब आधे घंटे तक वहां मौजूद डॉकटरों के आब्जर्वेशन में रहे। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद राष्ट्रपति वहां से रवाना हो गए।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी

ज्ञात हो देश में एक मार्च से आम जनता के लिए कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में देश के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इस चरण में 45 से 59 साल की आयु के उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.