पीएम के सरकारी घर का बदला पता, अब 7 RCR की जगह हुआ 7 लोक कल्याण मार्ग

पीएम के सरकारी घर का बदला पता, अब 7 RCR की जगह हुआ 7 लोक कल्याण मार्ग

नई दिल्ली: दिल्ली के रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया है. इस मार्ग पर ही प्रधानमंत्री का आवास स्थ‍ित है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया. सड़क के फिर से नाम रखने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानमंत्री के आवास का पता 7 लोककल्याण मार्ग हो जाएगा.

एनडीएमसी ने गुरुद्वारा रकाबगंज गोलचक्कर का नाम बदलने का भी निर्णय किया. विभिन्न सिख संगठनों के ज्ञापन के आधार पर इस गोल चक्कर का नाम गुरु गोविंद सिंह चौक रखा जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले साल औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था. हालांकि कई इतिहासकारों ने उस निर्णय की आलोचना की थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें