भारतीय सेना की दुनियाभर में चर्चा हो रही है: पीएम मोदी

भारतीय सेना की दुनियाभर में चर्चा हो रही है: पीएम मोदी

मंडी: हिमाचल के मंडी में तीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के पराक्रम की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. पहले ऐसा इस्राइल ही किया करता था, लेकिन अब भारतीय सेना ने भी दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी. हिमालय में लोगों का दिल हिमालय जैसा है. अटलजी हिमाचलवासी को अपना मानते थे. उन्होंने कहा कि मैं जब यहां आ रहा था तो भीतर से थोड़ा हिला हुआ था कि यहां के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, लेकिन मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी. मुझे लगा था आप नाराज हैं, पर आपने भरपूर प्यार दिया.

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मुझे एक अलग से पुरातत्व विभाग बनाना पड़ा, जो लगातार खुदाई करके दबी हुई फाइलें निकाल रहा है. रेलवे का एक प्रोजेक्ट 1981 में तय हुआ था. उस समय वह प्रोजेक्ट सिर्फ 34 करोड़ का था, आज 35 साल हो गए और यह आज 2 हजार 100 करोड़ का प्रोजेक्ट हो गया. इससे देश को बड़ा नुकसान हो रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें