नकवी, सिब्बल और मीसा सहित 43 ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 43 सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण करने वालों में नए पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के कपिल सिब्बल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, मशहूर वकील राम जेठमलानी (राजद), पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस की अंबिका सोनी, सपा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा, मनोनीत संभाजी साहू छत्रपति, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश से सपा नेता अमर सिंह, सुरेंद्र सिंह नागर, विश्वंभर प्रसाद निषाद, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, चौधरी सुखराम सिंह यादव, भाजपा के शिवप्रकाश शुक्ल, बसपा के अशोक सिद्धार्थ, उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, छत्तीसगढ़ से बीजेपी के रामविचार नेता, कांग्रेस की छाया वर्मा, झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार, मध्य प्रदेश से अनिल माधव दवे, कांग्रेस के विवेक के तनखा, महाराष्ट्र से पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, बीजेपी के विकास महात्मे, विनय सहस्त्रबुद्धे, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत, उडीसा से प्रसन्ना आचार्य, विष्णु चरण दास, एन भास्कर राव, पंजाब से बलविंदर सिंह भुंडर (शिअद), कांग्रेस की अंबिका सोनी, राजस्थान से शपथ लेने में हषर्वर्घन सिंह डुंगरपुर, ओमप्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा, तमिलनाडु से आर एस भारती, टी के एस इलानगोवन, आंध्र प्रदेश से तेदेपा के टी जी वेंकटेश ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. सभापति हामिद अंसारी ने शपथ लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सदस्य उल्लेखनीय योगदान देंगे.

सदस्यों द्वारा शपथ लिए जाने के दौरान मनोनीत सदस्य और मशहूर बाक्सर मैरीकोम भी सदन में मौजूद थीं. इस दौरान शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों के परिवारों के सदस्य, मित्र और शुभचिंतकों से विभिन्न दर्शक दीर्घाएं और विशिष्ट दीर्घाएं भरी हुयी थीं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें