राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से गुरुवार को मुंबई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि देशहित में सभी विपक्षी दलों को साथ मिलकर काम करना जरूरी है।

नीतीश कुमार और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को साझा पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे, नीतीश कुमार ने कहा, ‘इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा। मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना है। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल जितना अधिक एक साथ आएंगे, यह देश के हित में उतना ही बेहतर होगा।

शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। देश के हालात देखने के बाद लगता है कि मिलकर काम करेंगे तो विकल्प के लिए समर्थन मिलेगा। शरद पवार ने कहा कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारेगी, वहां के लोग एक धर्मनिरपेक्ष सरकार चुनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, यह बात आम जनता समझ रही है। आज का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भाजपा विरोधी प्रचार में काफी सहायक होगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें