नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा उन्होंने ऐसे समय में दिया है जब 25 दिसंबर से उनके छुट्टी पर जाने की सूचना थी. नजीब ने एक पत्र जारी करके सभी को धन्यवाद दिया है. पत्र में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उनको सहयोग दिया. नजीब जंग ने अपनी तरफ से जारी किये गये पत्र मे उन्होंने कहा, वो अपने पहले प्यार एकेडमिक कैरियर की तरफ वापस जा रहे हैं. उनका डेढ़ साल का कार्यकाल अभी बाकी था. उनके इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अगले उपराज्यपल के नाम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने जंग के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर लिखा कि जंग का इस्तीफा मेरे लिए चौंकाने वाला है, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने जंग के इस्तीफे के बाद सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि नजीब जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच डील हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को बताना होगा. माकन ने कहा कि ऐसी क्या डील हुई कि जंग को हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि जंग के इस्तीफे के बाद भाजपा क्या आरएसएस के किसी नुमाइंदे को इस पद पर लायेगी?