न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहड़ ने देश के 44वें चीफ जस्टिस के रूप में ली शपथ

नई दिल्ली: जस्टिस जगदीश सिंह खेहड़ ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई.  इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे.

वे देश के 44 वें मुख्य न्यायाधीश हैं. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर मंगलवार को रिटायर हो गए. खेहड़ पहले सिख मुख्य न्यायाधीश होंगे. 

जस्टिस खेहड़ ने 1977 में पीयू के लॉ विभाग से एलएलबी और 1979 में एलएलएम की डिग्री हासिल की थी. कॉलेज स्तर की पढ़ाई खेहर ने शहर के प्रतिष्ठित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (जीसी-11) से बीएससी डिग्री के साथ की है.

वह लगभग आठ माह के कार्यकाल के बाद 27 अगस्त 2017 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.