अनंतनाग उपचुनाव: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 12 हजार से अधिक वोटों से जीती

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. महबूबा मुफ्ती ने 12 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. अपने 26 साल के राजनीतिक करियर में महबूबा मुफ्ती कभी चुनाव नहीं हारी हैं.

2014 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने छह हजार वोटों से जीत हासिल की थी. इस लिहाज से महबूबा ने तकरीबन दूने अंतर से चुनाव जीता है. महबूबा को 17,129 वोट मिले वही कांग्रेस के हिलाल शाह को 5589 और नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार मिसगर को 2791 वोट मिले. महबूबा मुफ्ती पहले दौर की मतगणना के बाद से ही बढ़त बनाए हुए थीं जो आखिर तक जारी रही.

अनंतनाग सीट पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से खाली हुई थी. इस सीट पर उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती लड़ रही थीं. इस उपचुनाव के लिए 22 जून को मतदान हुआ था. 4 अप्रैल को महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

महबूबा मुफ्ती के जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares
A valid URL was not provided.