ISRO ने रिसोर्ससैट-2ए को सफलतापूर्वक किया लांच

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिए दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.

दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने सुबह करीब दस बजकर 25 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी.

रिसोर्ससैट-2ए एक दूरसंवेदी उपग्रह है, जिसका लक्ष्य इससे पहले वर्ष 2003 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-1 और वर्ष 2011 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-2 के कार्यों को आगे बढ़ाना है. रिसोर्ससैट- 2ए उच्च क्षमतावाला एक लिनियर इमेजिंग सेल्फ स्कैनर कैमरा, मध्यम क्षमता वाला एक एलआईएसएस-3 कैमरा और एक अत्याधुनिक सेंसर कैमरा है. जिनका इस्तेमाल विभिन्न बैंड के लिए किया जाता है

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई.

0Shares
A valid URL was not provided.