भारत ने 17वां कम्‍युनिकेशन सेटेलाइट जीसैट-17 को किया लॉन्‍च

नई दिल्ली: इसरो ने गुरुवार सुबह फ्रेंच गुयाना के कौरोऊ से जीसैट-17 कम्युनिकेशन सेटेलाइट को लॉन्च किया. इसरो इसी महीने तीन सेटेलाइट लॉन्च कर चुका है. 3477 किलो के जीसैट-17 सैटलाइट को लॉन्च करने के लिए फ्रांस की स्पेस एजेंसी एरियन की मदद ली गई है. ये देश का 17वां सेटेलाइट है जो कम्युनिकेशन के लिए अंतरिक्ष से काम कर रहा है.

3,477 किलो का ये सेटेलाइट भारतीय समयानुसार सुबह 2.29 बजे फ्रेंच गुयाना के यूरोपियन स्पेस पोर्ट आॅफ कोउरु से लॉन्च किया गया. यह सेटेलाइट सी-बैंड, एक्सटेंडेट सी-बैंड और एस-बैंड से लैस है. इसमें मौसम संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए भी उपकरण लगे हैं. इसकी मदद से राहत और बचाव सेवाओं को भी अंजाम दिया जा सकेगा.

 

0Shares
A valid URL was not provided.