वैष्णो देवी और हरिद्वार के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आनंद विहार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से तीन अप्रैल से हर सोमवार और शुक्रवार को रात दस बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर एक बजे कटरा पहुंचेगी. यह सेवा 30 जून तक रहेगी. उत्तर रेलवे गर्मी के मौसम में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए कटरा स्टेशन तक अप्रैल में विशेष रेलगाड़ी चलायेगी. गर्मी के मौसम में मालदा से हरिद्वार तक भी विशेष रेलगाड़ी चलायी जायेगी. advt_ct


वापसी में रेलगाडी कटरा स्टेशन से चार अप्रैल से एक जुलाई के बीच हर वृहस्पतिवार और शनिवार को रात के 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी. इसमें 12 स्लीपर श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह माल वाहक कोच शामिल होंगे. यह रेलगाडी गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधारी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी. मालदा-हरिद्वारा साप्ताकि स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून के बीच मालदा से सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी.

वापसी में रेलगाडी 25 अप्रैल से 27 जनू के बीच हरिद्वार से शाम चार बजकर पांच मिनट पर हर मंगलवार को रवाना होगी अगले दिन सुबह साढे ग्यारह बजे मालदा पहुंचेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.