24 घंटे में भारत में पिछले दर्ज हुए 69,921 नए COVID-19 केस

24 घंटे में भारत में पिछले दर्ज हुए 69,921 नए COVID-19 केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब यब आंकड़ा 37 लाख से कुछ कदम दूर ही रह गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 69,921 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई है, वहीं इस दौरान 819 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 65,288 हो गई है. देश में इस वक्त कुल 7,85,996 मामले एक्टिव हैं. वहीं बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 65,081 मरीज इस वायरस को हराकर अपने घर जाने में कामयाब हुए हैं, वहीं अब तक कुल 28,39,882 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ICMR के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 4,32,56,374 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है जबकि पिछले 24 घंटों में 9,48,460 लोगों के सैंपल इकट्ठे किए गए हैं. रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ करीब 77 फीसदी (76.93%) हो गया है. तो वहीं डेथ रेट 1.76 फीसदी पर बना हुआ है. बात करें पॉजिटिविटी रेट की तो यह 7.37 फीसदी हो गया है.

वहीं राज्यवार आंकड़ों को समझें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (11,852) में देखने को मिले. दूसरे नंबर आंध्र प्रदेश 10,004 संक्रमितों के साथ पहुंच गया है. इसके बाद कर्नाटक में 6495, तमिलनाडु में 5956 और उत्तर प्रदेश में 5956 नए मामले सामने आए हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें