राजनीतिक भागीदारी को लेकर रामलीला मैदान में कायस्‍थ महाकुंभ का होगा आयोजन

राजनीतिक भागीदारी को लेकर रामलीला मैदान में कायस्‍थ महाकुंभ का होगा आयोजन

नई दिल्‍ली: ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष 2023 में राजनीतिक हिस्‍सेदारी को लेकर राम‍लीला मैदान में सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रसाद ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सभागार में आयोजित जीकेसी राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस को संबांधित करते हुए रविवार को यह बात कही।

जीकेसी अध्‍यक्ष ने कहा कि शैक्षणिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक और तकनीकी रूप से मजबूत होने के बावजूद कायस्थ जाति के हितों और सत्‍ता में उसकी अहम भागीदारी को देश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने लगातार नजरअंदाज किया है। उन्‍होंने कहा कि कायस्‍त समाज के प्रति सत्‍ता के शीर्ष पर बैठे राजनीतिक दलों में उदासीनता का भाव है। इसके मद्देनजर जीकेसी की कार्यसमिति में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जिसकी चरणबद्ध तरीके से घोषणा की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि कायस्‍थों का समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की अपनी एक परंपरा रही है। लेकिन, लंबे वक्‍त से सत्‍ता में बैठे लोग कायस्‍थ समाज को सत्‍ता में भागीदार बनाने से कतराते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इसी के मद्देनजर अगले वर्ष राजधानी दिल्‍ली के रामलीला मैदान में राजनीतिक भागीदारी को लेकर कायस्‍थों का महाकुंभ का आयोजन जीकेसी करेगी। इस महाकुंभ में देश के विभिन्‍न प्रांतों से एक लाख से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, जिसकी तैयारी जल्‍द ही शुरू की जाएगी।


इससे पहले ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस के कार्यसमिति के सदस्‍यों ने ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद को कायस्‍थ समाज के लिए उनके पिछले 30 वर्षों से जारी कार्य के लिए अति विशिष्‍ठ सममान से सम्‍मानित किया। इस मौके पर जीकेसी प्रबंध न्‍यासी रागिणी रंजन ने राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश के विभिन्‍न प्रांतों और विदेशों से ऑनलाइन जुड़ें सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्‍थ समाज के उत्‍थान और विकास के लिए जीकेसी एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म की तरह लगातार कायर्रत है। उन्‍होंने कहा कि इस संस्‍था का उद्देश्‍य समाज को हर संभव सहायता देने के साथ-साथ उनके प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाना भी है।
वहीं, दिल्‍ली के प्रदेश अक्ष्‍यक्ष ई. सुनिल श्रीवास्‍तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी दिल्‍ली में आयोजित सभी कार्यक्रम खासतौर पर रामलीला में आयोजित होने वाले राजनीतिक महाकुंभ की तैयारी में प्रदेश के सभी सदस्‍य अभी से जुट जाएंगे। इसके अलावा राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बैठक में प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, पूर्वी दिल्‍ली अध्‍यक्ष राजकुमार श्रीवास्‍त्‍व, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष शुभ्रांशु शेखर, राट्रीय सचिव राजीव कांत और महासचिव अनुराग सक्सेना समेत अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में जीकेसी महासचिव ने संगठन से जुड़े कई कार्यक्रमों और प्रस्‍तावों की जानकारी दी। इस अवसर पर दिल्‍ली प्रदेश मीडिया अध्‍यक्ष प्रजेश शंकर ने बताया कि जीकेसी समाज के उत्‍तथान और उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें