विशाखापट्टनम में प्लास्टिक कंपनी में गैस लीक, अबतक 11 लोगों की मौत

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लास्टिक कंपनी में गुरुवार को गैस लीकेज हुई. इस घटना गैस लीकेज के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी.

हादसा विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर कंपनी में गैस लीकेज के कारण हुआ. गैस लीकेज से एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. वही कई लोग अस्पताल में भर्ती है. लोगों को आंखों में जलन और सांस की परेशानी हो रही है.

गैस लीकेज के बाद प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर गैस रिसाव पर काबू पा लिया है. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.

घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, गैस लीकेज के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

0Shares
A valid URL was not provided.