पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वीं जयंती आज, पीएम ने किया याद

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 72वीं जयंती पर राष्ट्र नमन कर रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं।’

वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 72वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आज राजीव जी को याद कर रहा हूं. उनकी दूरदृष्टि, मूल्यों और लोगों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता हमारी प्रेरणा बनी रहेगी”.

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से भी ट्वीट कर कहा, “हम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने देश को 21वीं सदी में पहुंचाने में मदद की।”

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था . वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश की बागडोर संभाली थी. तमिलनाडु में 21 मई 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी.

0Shares
A valid URL was not provided.