गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

New Delhi: लेखिका व गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का बुधवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अगस्त 2014 से अक्टूबर 2019 तक गोवा की राज्यपाल रही थीं. वे बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी.

उनके निधन पर राजनीति से लेकर साहित्य जगत में शोक की लहर दौर गयी. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

मृदुला सिन्हा ने निधन पर दुःख जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा जी के निधन की खबर से दुःख हुआ। उत्कृष्ट लेखिका और शिक्षिका मृदुला सिन्हा जी देश की, विशेष रूप से बिहार की स्थानीय परम्पराओं और सांस्कृतिक जीवन को गहराई से समझती थीं। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदना।

 

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें