राष्ट्रपति को मुख्य चुनाव आयुक्त ने सौंपी नवनिर्वाचित सांसदों की सूची, 16वीं लोकसभा भंग

राष्ट्रपति को मुख्य चुनाव आयुक्त ने सौंपी नवनिर्वाचित सांसदों की सूची, 16वीं लोकसभा भंग

New Delhi: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा ने निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 की शर्तों के अनुरूप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना की एक प्रति भी राष्ट्रपति को सौंपी, जिसमें 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव के परिणाम स्वरूप लोकसभा हेतु चुने गए सदस्यों के नाम शामिल हैं.

कुशल यातायात नियंत्रण के लिए राजेश सिंह को DIG करेंगे पुरस्कृत

राष्ट्रपति कोविन्द ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों को, निर्वाचन प्रक्रिया और मानव इतिहास की विशालतम लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल समापन पर बधाई दी है.

राष्ट्रपति ने उन करोड़ों मतदाताओं की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह आचरण, हमारे संविधान के प्रति और सुदृढ़ लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति भारत की गहरी निष्ठा के अनुरूप ही रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें