नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द किए जाने और 12वीं कक्षा की परीक्षा टालने के फैसले को छात्रों के हित में बताया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया।
पोखरियाल ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कक्षा 10 के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी। यदि कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है, तो स्थिति सामान्य होने पर वह परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकता है।
उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। एक जून को होने वाली समीक्षा बैठक में इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। जून में देश की स्थिति को ध्यान में रखकर परीक्षा के बारे में फैसला लिया जाएगा। परीक्षा की तारीख तय होने पर छात्रों को 15 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा।