नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई. बीजेपी कार्यकारिणी की ये बैठक पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण क्योंकि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के दूसरे दिन कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे.
BJP National President Shri @AmitShah inaugurates National Office Bearers Meeting in New Delhi. https://t.co/RpwIf2iBSb pic.twitter.com/08IY2VZbJC
— BJP (@BJP4India) January 6, 2017
शाम चार बजे कार्यकारिणी की बैठक औपचारिक रूप से शुरू होगी इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के साथ होगी. शनिवार को अगले दिन की बैठक की शुरुआत होने के बाद आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. आर्थिक प्रस्ताव में नोटबंदी से होने वाले फायदों, किसानों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया जाएगा.