नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज 88वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें घर जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था.
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक, सम्मानीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आडवाणी जी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
I pray to God that Advani ji is blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2016
Wishing our inspiration, one of India’s tallest leaders who has served India tirelessly & diligently, Shri LK Advani ji on his birthday.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2016
आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के जन्मदिवस पर उनसे भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी | pic.twitter.com/1abVyQEE31
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2016
Warm wishes to Sh. Advaniji on his birthday. He has been a source of inspiration to us for decades. I pray for his good health & long life.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 8, 2016