शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC के प्रमुख नेता होंगे शामिल, पाक को न्योता नही

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. अब प्रधानमंत्री पद के लिए 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्‍सटेक (BIMSTEC) के सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्‍मीद भी है.

विदेश मंत्रालय की ओर से BIMSTEC देशों के नेताओं को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.

BIMSTEC देशों में बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं. इसके अलावा विदेश मंत्रालय की ओर से मॉरिशस के प्रधानमंत्री और किर्गिस्तान रिपब्लिक के राष्ट्रपति को भी समारोह में शामिल होना का न्योता दिया गया है.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.