सियाचिन में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले 9 सैनिकों का पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया

नई दिल्ली: सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले 9 सैनिकों के शव काफी खोजबीन के उपरांत बरामद करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया है. इनमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी शामिल हैं. बताते चलें कि जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 20,500 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिणी हिस्से में 3 फरवरी को हुए हिमस्खलन में 10 सैन्यकर्मी बर्फ में फंस गए थे. सेना के उत्तरी कमांड, जिसका मुख्यालय ऊधमपुर है, के प्रवक्ता ने तब बताया था, ‘सियाचिन में लापता जवानों की तलाश पूरी हो गई है. इसका श्रेय बचाव दल के दृढ़ संकल्प को जाता है. सेना ने 5 फरवरी को उन 10 सैनिकों के नामों की सूची जारी की जो बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर में आए हिमस्खलन की वजह से मारे गए थे.

जिन सैनिकों की मौत हुई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं :
सूबेदार नागेश टीटी (तेजूर, जिला हासन, कर्नाटक),
हवलदार इलम अलाई एम. (दुक्कम पाराई, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु),
लांस हवलदार एस. कुमार (कुमानन थोजू, जिला तेनी, तमिलनाडु),
लांस नायक सुधीश बी(मोनोरोएथुरुत जिला कोल्लम, केरल),
सिपाही महेश पीएन (एचडी कोटे, जिला मैसूर, कर्नाटक),
सिपाही गणेशन जी (चोक्काथेवन पट्टी, जिला मदुरै, तमिलनाडु),
सिपाही राम मूर्ति एन (गुडिसा टाना पल्ली, जिला कृष्णागिरी, तमिलनाडु),
सिपाही मुश्ताक अहमद एस (पारनापल्लै, जिला कुर्नूल, आंध्र प्रदेश)
सिपाही नर्सिग असिस्टेंट सूर्यवंशी एसवी (मस्कारवाडी, जिला सतारा, महाराष्ट्र)
वहीं, लांस नायक हनुमानथप्पा कोप्पड़, (बेटाडुर, जिला धारवाड़, कर्नाटक) का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.