मुंबई: शहर के गिरगांव-चौपाटी पर चल रहे ‘मेक इन इंडिया वीक’ के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान के सेट पर भीषण आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गंभीर बात यह है कि जिस वक्त यह हादसा हआ, उस दौरान वहां राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा देश-विदेश के कई लोग भी मौजूद थे. आग लगने के बाद इन सभी को वहां से सुरक्षित हटा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग स्टेज के नीचे से लगनी शुरू हुई. स्टेज पर लगी आग इतनी भयंकर थी. उसमें पूरा स्टेज जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप लिया. मौके पर 16 दमकल गाड़ियां और पानी के छह टैंकरों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
‘मेक इन इंडिया वीक’ कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर लगी आग, पूरा पंडाल जलकर खाक
A valid URL was not provided.
2016-02-14