लोक विकास मोर्चा के नेतृत्व में मांझी प्रखंड के ताजपुर में प्रबुद्ध लोगों की बैठक

Chhapra: मांझी प्रखंड के ताजपुर में समाज के प्रबुद्ध लोगों की लोक विकास मोर्चा के बैनर तले  एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता  रामजी तिवारी ने की। 

बैठक में NPS की जगह शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने, वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान की जगह पूर्ण वेतनमान प्रदान करने और बकाया अनुदान अविलंब लागू करने, अतिथि शिक्षकों , तदर्थ शिक्षक को स्थायीकरण और पूर्ण वेतनमान की मांग, बिहार के प्रत्येक गांव के स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक लागू करने, स्वास्थ्य सुविधा मजबूत हो सके, बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए, बिहार के लोगों को बिजली फ्री में दी जाए, पानी की समुचित व्यवस्था की जाए, परिवहन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकारी परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और महिलाओं और बुजुर्गों को फ्री में यात्रा की सुविधा दी जाए, शिक्षित बेरोजगारों को ₹6000 बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाए, बिहार के विधायकों और सांसदों को जनता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जवाब दे बनाया जाए और उनकी पेंशन प्रणाली खत्म की जाए, किसानों की समस्या और और दशा अत्यधिक खराब है इनके लिए जमीनी स्तर पर ठोस कार्य किया जाना चाहिए, बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायतों के स्तर पर पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाए ताकि कानून व्यवस्था दुरुस्त हो सके, बिहार के लोगों के पलायन की समस्या का समाधान हो, बिहार के वृद्ध लोगों को कम से कम 3000 रुपया वृद्धा पेंशन की जाए आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसमें भाग लेने वाले प्रबुद्ध लोग ‌ डॉ‌ विधान चंद्र भारती (राजेंद्र कॉलेज छपरा), डॉ प्रभात कुमार निराला (राजेंद्र कॉलेज छपरा), शिवनाथ पुरी (शिक्षक), सुभाष पुरी (शिक्षक), ड्डू कुशवाहा, सुरेश्वर सिंह, गिरीश चंद्र पुरी, सुरेश कुमार यादव, मोहन मुरारी गुप्ता, कन्हैया यादव, जय राम गिरी, सावलिया गिरी , गजेंद्र दास, महेश्वर भारती, श्याम चंद्र भारती, सुनील कुमार भारती, अशोक कुमार गिरी, अशोक कुमार भारती आदि थे । मंच का संचालन राम कृष्ण सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन यादव ने किया। 

0Shares
A valid URL was not provided.