परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

Chhapra: समाहरणालय सभागार में जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रमों में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सम्मानित किया गया. 

इस दौरान जिलाधिकारी ने 5 चिकित्सक, 5 आशा व 3 एएनएम को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है. ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को काफी फायदा मिलता है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है. आशा कार्यकर्ता ही स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं. परिवार नियोजन ही नहीं बल्कि जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनकी सफलता में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है. इसलिए उन्हें सतत प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उत्कृष्ट काम को सम्मान मिलना चाहिए.

इन साधनों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला सम्मान
परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए हैं. पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव् उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले आशाओं को भी सम्मानित किया गया है.

इनको किया गया सम्मानित
गड़खा के डॉ मेहा कुमारी, तरैया से डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, रिविलगंज से डॉ. रीना सिन्हा, मकेर से डॉ. प्रियंका प्रयदर्शनी, परसा से एएनएम अंजू देवी, मशरक से एएनएम रमबिका कुमारी, सोनपुर से एएनएम महेश्वरी कुमारी, आशा बिदुं कुमारी, पिंकी देवी, आशा देवी, सदर प्रखंड से रिंकी देवी, मासूमगंज से पिंकी देवी, जननी सूर्या क्लिनिक से डॉ. अर्जुन प्रसाद साहू को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. टीएन सिंह, एसीएमओ डॉ. सरोज सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, गौरव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next
0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें