नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर यात्रा डॉट कॉम का एक विज्ञापन वीडियो छाया हुआ है. इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक युवक अन्य लोगों को इकट्ठा कर एयरपोर्ट पर आजादी के नारे लगा रहा है. वेब एप के जरिए चेक इन करके एयरपोर्ट के झंझट से बचने की ‘आज़ादी’ की बात करता यह विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में दिखाई देने वाले कलाकार को देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी. वीडियो में एक युवक चेक-इन के वक्त एयरलाइंस स्टाफ से से विंडो सीट की डिमांड करते नजर आता है. फीमेल स्टाफ कहती है कि विंडो सीट बुक हो चुके हैं. इसके बाद युवक नारेबाजी शुरू कर देता है.
इस वीडियो को अब तक लगभग 2 लाख लोग देख चुके है.