छपरा: भोजपुरी संगीत में विश्वपटल पर सारण का नाम स्थापित करने वाले रामेश्वर गोप एक बार फिर अपनी गायकी से लोगों को प्रभावित करने वाले है.
झारखण्ड के गायिका रेखा तिवारी के साथ रामेश्वर गोप इस बार भोजपुरी में शिव पार्वती का संवाद करेंगे. जिससे इस संवाद की अलग ही अनुभूति देखने को मिलेगी.
अपनी माटी की पारंपरिक धुनों पर इस संवाद के गीतों का संकलन 80 वर्षीय कौशल्या उपाध्याय द्वारा किया गया है. शिव पार्वती संवाद के प्रसारण की सभी रिकार्डिंग पूरी कर ली गयी है.
सोमवार प्रातः 7 बजे से बिग गंगा चैनल पर इसका प्रसारण प्रभु संग प्रीत लगाई कार्यक्रम में किया जायेगा.
फोटो: रामेश्वर गोप और रेखा तिवारी