जोधपुर: अभिनेता सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने चिंकारा शिकार के दोनों मामले में सलमान खान को बरी कर दिया है. सलमान को इस मामले में 18 साल बाद राहत मिली है. फैसला सुनाए जाने के दौरान उनकी बहन अलवीरा भी अदालत में मौजूद थीं. सलमान खान ने निचली अदालत के फैसले को जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर आज फैसला सुनाया गया.
बताते चलें कि मामला ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा के शिकार किए थे. चिंकारा वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं. निचली अदालत ने 10 अप्रैल को सलमान खान को दोषी ठहराया था.