Mumbai: विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ काफी चर्चा में है. गुरुवार को इस फिल्म का सॉन्ग हवा हवाई रिलीज किया गया. 2 मिनट 3 सेकेंड के इस सॉन्ग में विद्या का श्रीदेवी अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना रहा है. फिल्म में आरजे बनकर लोगों की नींद उड़ाने वाली विद्या का ये सॉन्ग एक्ट्रेस श्रीदेवी को ट्रिब्यूट है.
अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में हवा हवाई बनकर श्रीदेवी ने सबका दिल लूट लिया था. उनकी अदाओं और डांस की वजह से आज भी ये गाना 80 के दशक का सुपरहिट डांस नंबर है. इसी गाने को विद्या की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में रीमेक किया गया है. गाने के बोल तो वैसे ही हैं लेकिन इसके म्यूजिक को पार्टी टच दिया गया है.