निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर में अभिनेता ऋतिक रोशन एक किसान की भूमिका में दिख रहे है. जो मोहनजोदड़ो शहर से खुद के जुड़े होने के पीछे के कारण की खोज करता है.
मध्ययुगीन दुनिया की कहानी को बड़े पर्दे पर फिल्म 12 अगस्त को फिल्म के रिलीज के साथ देखी जा सकेगी.
यह देखे ट्रेलर
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, कबीर बेदी और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के निमार्ता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारीकर हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.
आशुतोष गोवारिकर इससे पहले लगान और जोधा अकबर जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है.