फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए 10 सीन

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए 10 सीन

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे केरल से अचानक 32000 हजार महिलाएं गायब हो गईं और आईएसआईएस में शामिल हो गईं। सुदीप्तो सेन की निर्देशित यह फिल्म लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों से संबंधित है। अब ये बात सामने आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कटौती की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘द केरल स्टोरी’ को हरी झंडी दे दी है, लेकिन इस फिल्म के 10 सीन हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंद के साथ इंटरव्यू वाले सीन को भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, हिंदू देवी-देवताओं के संवाद और अनुचित संदर्भों को हटाने का आदेश दिया गया है।

अदा शर्मा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में एक हिंदू मलयाली नर्स के रोल में नजर आएंगी। यह नर्स केरल से अचानक गायब हो गई। उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती किया जाता है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे कॉलेज की चार आम लड़कियों को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता है। करीब पांच महीने पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म 5 मई को रिलीज होगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें