मतगणना कक्षों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की दी हिदायत

मतगणना कक्षों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की दी हिदायत

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को लोकसभा चुनाव के तैयारियों को फाइनल टच दिया.

लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में निर्मित वज्र गृह एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि सारण लोकसभा के लिए सोमवार से ईवीएम और वीवी पैट की सीलिंग प्रारंभ होगी इसके लिए उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है. उनके प्रतिनिधि विधानसभा वार स्वयं मौजूद रहकर सीलिंग कार्य का अवलोकन करेंगे.

उन्होंने कर्मियों को सीलिंग के सामग्रियों को चेक लिस्ट के माध्यम से विधान सभा प्रभारियों को हस्तगत कराने तथा प्रत्येक मशीन की सीलिंग चरणबद्ध तरीके से कराने और सीलिंग संपन्न होने पर संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने वितरण और रिसीविंग के लिए बनाए जा रहे काउंटर का निरीक्षण करते हुए मैजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के बैठने और मिलान आदि स्थल का जाएजा लिया और पेय जल, शेड, टेंट पंखा आदि समेत मूलभूत सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक कमरे का निरीक्षण करने के साथ ही एआरओ टेबल काउंटिंग टेबल आदि का निरीक्षण किया और मतगणना एजेंट के उपस्थिति की जगह का जाएजा लिया.

निरीक्षण के दौरान एसपी हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, डीडीसी सुहर्ष भगत, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, जिला सूचना पदाधिकारी रामभागवान सिंह, डीएमडब्लूओ उपेन्द्र कुमार यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, जिला कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ, ओएसडी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें