UGC ने 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट की जारी

UGC ने 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट की जारी

अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के लिए अक्सर चिंतित रहते है. बच्चों के अच्छे विश्वविद्यालयों में दाखिले को लेकर चिंता सताती है. उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए सही विश्वविद्यालयों की तलाश रहती है. ऐसे में इस बात को भी देखने-परखने की जरूरत पड़ती है कि बच्चे कही किसी फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला ना ले लें.

जानकारी के अभाव में कई बार अभिभावक और छात्र भटक जाते है और फर्जी संस्थानों के चंगुल में फंस जाते है. संस्थान में नामांकन के बाद सिवाय पछतावा के कुछ नहीं बचता.

ऐसी बैटन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी वेबसाइट पर 22 फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम जारी किए हैं. UGC के द्वारा नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि UGC Act के सेक्शन 23 के तहत ऐसे संस्थानों को विश्वविद्यालय का टैग इस्तेमाल करने की मनाही है.

आइये देखते है इन 22 विश्वविद्यालय जिन्हें UGC ने फर्जी करार दिया है.

1. मैथिली विश्वविद्यालय, दरभंगा (बिहार)

2. वार्ष्णेय संस्कृत विश्वविद्यालय , वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

3. कॉमर्शियल विश्वविद्यालय लिमिटेड, दरियागंज (नई दिल्ली)

4. यूनाइटेड नेशन्स विश्वविद्यालय, दिल्ली

5. वोकेशनल विश्वविद्यालय, दिल्ली

6. एडीआर – सेंट्रिक ज्यूरिडिकल विश्वविद्यालय, राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली

7. इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

8. बड़गावी सरकार, वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक बेलगाम, कर्नाटक

9. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी , केरल

10. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

11. डी.डी.बी.संस्कृत विश्वविद्यालय, पुतुर, तमिलनाडू ugc 1

ugc 2

 

12. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

13. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

14. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (महिला विश्वविद्यालय) इलाहाबाद

15. गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद

16. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर

17. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

18. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा (यूपी)

19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ (यूपी)

20. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, नोएडा (यूपी)

21. गुरुकुल विश्वविद्यालय, मथुरा (यूपी)

22. नबभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला 

UGC ने  नोटिफिकेशन जारी कर इन संस्थानों को फर्जी-जाली विश्वविद्यालय घोषित कर दिया गया है और इन्हें डिग्री बांटने का अधिकार नहीं है. 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें