पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षक संघ देगा धरना

छपरा: पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 9 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया जाएगा. धरना के आयोजन सहित अन्य संघ की आगामी योजनाओं को लेकर स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सारण जिला इकाई के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में जिला स्तरीय कार्यकारणी के अलावें प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव शामिल थे. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सामान कार्य के बदले जबतक सामान वेतन नहीं देती तबतक यह आन्दोलन जरी रहेगा. सरकार से इस बाबत कई बार वार्ता हुई लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक पहल अबतक नहीं की है. राज्य संघ के अध्यक्ष के निर्देश पर यह धरना आयोजित किया जा रहा है.

वही समरेन्द्र बहादुर ने संघ के सदस्यता अभियान को भी सक्रिय करने पर बल दिया जिससे की शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जा सके. बैठक में विकास कुमार, मुकेश कुमार सहित सभी प्रखंडो को अध्यक्ष मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.