छपरा:जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने वाला है. रमजान के पूर्व ही वेतन शिक्षकों के खाते में रहेगा. मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने शिक्षकों के वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है.
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शिक्षकों का वेतन रमजान के पूर्व उनके खाते में रहेगा. मंगलवार को डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने मार्च एवं अप्रैल के वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया गया. वेतन विपत्र को जल्द ही बैंक में भेज कर भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
इस मौके पर पंकज प्रकाश सुमन, सुमन कुशवाहा, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, मंटू बाबा, हवालदार मांझी, संजय राय, सूर्यदेव सिंह, निज़ाम अहमद, विजय मांझी सहित शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे.