सही मार्गदर्शन और ईमानदार प्रयास से मिलेगी सफलता: एसपी

सही मार्गदर्शन और ईमानदार प्रयास से मिलेगी सफलता: एसपी

Chhapra: प्रयास को जब सही मार्गदर्शन मिलता है तब सफलता हासिल होती है. खुद को व्यवस्थित और एकाग्र रखने से सफलता जरूर मिलेगी. जरूरी है धैर्य बना कर प्रयास जारी रखा जाए. उक्त बातें पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने सारण सक्सेस आईएएस एकेडमी के शुभारंभ के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसपास, देश, विदेश में होने वाली घटनाओं पर नजर रखते हुए समस्या के मूल की जानकारी को एकत्र कर अपने ज्ञान को विकसित करना चाहिए. कोई भी संस्था छात्रों को मार्गदर्शन देती है पर परिश्रम छात्र को स्वयं ही करना पड़ता है. उन्होंने छात्रों से एकाग्र होकर प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सारण में ऐसे संस्थान के खुलने से छात्रों को लाभ होगा और उन्हें अपने शहर में ही आईएएस पीसीएस की तैयार करने का मौका मिलेगा. इस दौरान कई छात्रों ने पुलिस कप्तान से सवाल भी पूछे उन्होंने बड़े ही सहज भाव से सभी का जबाब दिया.

वही श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि छात्र एकाग्रता से प्रयास करें तो सफलता जरूर हासिल होगी. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से ईमानदार प्रयास करने की अपील की और संस्थान के बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनंजय कुंवर ने कहा कि पटना और दिल्ली जाकर छात्र तैयारी करते है उन्हें खर्च भी अधिक लगता है. यहां की प्रतिभा को अपने शहर में ही तैयारी के लिए साधन उपलब्ध कराना उद्देश्य है. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र की प्रतिभा बेकार ना जाये और वे सभी अपने शहर में रहकर ही तैयारी कर सके.

इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह, संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, शंकर शरण शिशिर, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें