छपरा: शुक्रवार को CBSE ने दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. संत जोसेफ एकेडमी के छात्रों ने भी इस बार के परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है.
स्कूल के कई छात्रों ने 10 CGPA हासिल किया है. 10 CGPA आर्जित करने वाले छात्रों में दीपक कुमार, यश राज, सना शमीम, नचिकेता राठौर और आनंद राज शामिल हैं. इसके अलावे छात्रों ने 9 CGPA से ज्यादा हासिल किये है.
परिणाम आने के बाद विद्यालय के शिक्षक अपने छात्रों के प्रदर्शन से काफी खुश और संतुष्ट हैं.
संत जोसेफ एकेडमी के डायरेक्टर देव कुमार सिंह ने भी छात्रों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह छात्रों और शिक्षकों के मेहनत का ही परिणाम है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार हमारे यहाँ के छात्रों का परीक्षा परिणाम ज़बरदस्त रहा है. यह उनके लिए गर्व की बात है कि लगभग सही छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है.
रितिका राज 9.8
वैभव 9.8
हेतल अंसारी 9.8
कुमारी महिमा 9.8
रिशु कुमारी 9.8
विनीत कुमार 9.6
श्रेया श्रीवास्तव 9.4
विकास कुमार 9.2
प्रिंस कुमार 9.2
राकेश कुमार 9.2
ईशा सिंह 9.2
राहुल कुमार 9
अमित कुमार सिंह 9
श्रीरानी सिंह 9