Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिशु मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के उपरांत आयोजित हुआ. जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल के अलावे जिला मुख्यालय ग्रुप, मदर टेरेसा ओपन रेंजर्स टीम, चंद्रशेखर आजाद ओपन ट्रूप, ईश्वरीय उच्च विद्यालय, वसंत गरखा, लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा के स्काउट गाइड रोवर और रेंजर सम्मिलित हुए.
सर्वधर्म प्रार्थना के उपरांत सभी क्रेडिट जिला सचिव प्रवीण कुमार, जिला आयुक्त ज्ञांती सिंह, सहायक सचिव उमा शंकर गिरी और संगठन आयुक्त आलोक रंजन के साथ रैली शहर के थाना चौक, नगर पालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया.