आपदा सुरक्षा के उपाय जानेगें स्कूली बच्चें

आपदा सुरक्षा के उपाय जानेगें स्कूली बच्चें

छपरा: प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं से निपटने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को तैयार किया जा रहा है. जिससे की किसी भी आपदा के समय स्कूली बच्चें अपने और अपने परिवार, गाँव, और पंचायत को आपदाओं से बचा सकें.

बुधवार को स्थानीय जिला स्कूल के सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. आगामी 1 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाने वाली इस विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा के लिए जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, और शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न आपदाओं के बारे में बताया गया.

आपदा के समय धैर्य के साथ अपनी और अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के उपाय बताये गयें. इस प्रशिक्षण में बिहार अग्निशमन और SDRF के सदस्यों के द्वारा आपदा के समय किये जाने वाले जरुरी कार्यो का मॉंक ड्रील कर के दिखया गया. जिले के सभी विद्यालयों में आगामी 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा के तहत मॉंक ड्रील का आयोजन कर बच्चों को इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके आलावे भी 1 से 15 जुलाई तक आपदा से निपटने के विभिन्न तौर तरीकों की जानकारी भी पुरें पखवाड़े में दी जाएँगी.

विद्यालय स्तरीय मॉंक ड्रील प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, डीपीओ एसएसए धनञ्जय पासवान, अग्निशमन पदाधिकारी संतोष पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर डीईओ ने विषय की महत्ता को बताया वही अग्निशमन पदाधिकारी ने आगलागी के समय की जाने वाली प्राथमिक उपचार और बचाव को बताया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें