वेतन को लेकर शिक्षकों ने किया डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी

छपरा: 28 महीने से लंबित वेतन भुगतान को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर दी.साथ ही जमकर पदाधिकारी के विरुद्ध नारे लगाये.

बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में बनियापुर प्रखंड के 18 शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के समक्ष मोर्चा खोल दिया.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि बनियापुर में कार्यरत 18 शिक्षकों के वेतन का भुगतान पिछले 28 माह से लंबित है.

वेतन के भुगतान को लेकर आरडीडीई और डीईओ के आदेश मिलने के बावजूद भी बीइओ द्वारा वेतन भुगतान प्रपत्र नही बनाया जा रहा था. लेकिन विगत दिन आत्मदाह के प्रयाश के बाद वहा से प्रपत्र जिला कार्यालय भेजा गया लेकिन यहाँ भी टालमटोल की जा रही है.

उन्होंने कहा कि शिक्षक ने कार्य किया है और उनके कार्य के वेतन का भुगतान होना चाहिए.

0Shares
A valid URL was not provided.