8 छात्राओं के कंप्यूटर शिक्षण का जिम्मा उठाएगा रोटरी क्लब छपरा

8 छात्राओं के कंप्यूटर शिक्षण का जिम्मा उठाएगा रोटरी क्लब छपरा

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब छपरा द्वारा 8 गरीब छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए गोद लिया गया। रोटरी क्लब छपरा इन छात्राओं के कंप्यूटर शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि आज के परिवेश में कंप्यूटर शिक्षा सबसे जरूरी है क्योंकि बिना इसके किसी भी क्षेत्र में कामकाज मुश्किल है। रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लगातार समाज में ऐसे कार्य किया जा रहे जिससे गरीबों को मदद हो और साक्षरता से जुड़े कार्यक्रम रोटरी क्लब का प्रमुख कार्यक्रम है जिसके तहत इस साल कई जगहों पर शैक्षणिक व्यवस्था सुधार के कार्यक्रम किए गए।

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मृदुल शरण ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है बच्चों में रोजगार के लिए कंप्यूटर शिक्षा अच्छा साधन है इसी क्रम में आठ छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देने का निर्णय लिया गया जिनको एक निजी  कंप्यूटर संस्थान द्वारा कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर कंप्यूटर संस्थान के निदेशक राजा खान और इरशाद आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।  वही रोटेरियन हिमांशु किशोर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें