Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ की बैठक बनवारी लाल पोखरा पर अवस्थित वरिष्ठ नागरिक संघ भवन में प्रोफेसर मृदुल कुमार शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित पेंशन, सेवांत लाभ, डिफरेंस ऑफ पेंशन के विषय में विशेष चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सेवा निवृत्त शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति से इस संबंध में मिलेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सेवारत शिक्षक इस संबंध में कोई आंदोलन करते हैं तो सेवा निवृत्त शिक्षक संघ भी उनके साथ शामिल होगा।
इस बैठक में प्रोफेसर के के द्विवेदी, प्रोफेसर एच के वर्मा, प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा, प्रोफेसर सुधा बाला के साथ संघ के महासचिव प्रोफेसर कामेश्वर प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखे।