Chhapra: स्थानीय महर्षी दधिचि आश्रम सह उमानाथ मंदिर परिसर में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छपरा शहर के सैकड़ो मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं हजारों हजार घरों में भी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में अपने परिवार के छोटे छोटे बच्चों को सजाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भजन कीर्तन के माध्यम से मनाया।
मुख्य कार्यक्रम आरपीएफ बैरेक रेलवे, बाबा बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर, दाऊजी का मंदिर, शाह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी बजार, बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, महर्षी दधिचि आश्रम सह उमानाथ मंदिर दहियावां, काठिया बाबा मठ सोनार पट्टी, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनार पट्टी, राम जानकी मंदिर छत्रधारी बाजार वैगरह में मनाया गया।
महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर में पांच दिनों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। जिसमें वृंदावन एवं काशी से आए हुए कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की नित्य नई लीला प्रस्तुत की जाएगी।
बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर काठिया बाबा का मठ, राम जानकी मंदिर सोनार पट्टी, उमानाथ मंदिर में यह कार्यक्रम छठिहार उत्सव तक चलता रहेगा। मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम चौक पर मनाया गया।