प्रेरको ने खोला मोर्चा, धरने की तैयारी में जुटे

इसुआपुर: साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को स्थानीय धर्मशाला में प्रखंड के सभी प्रेरको की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपनी मांगो को लेकर आगामी 15 फरवरी को नगरपालिका चौक पर आयोजित धरने में शामिल होने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगे के आन्दोलन की रुपरेखा के तहत राज्य स्तर पर आहूत धरने की तैयारी की गयी. प्रेरको का कहना है कि सरकार ने 2000 रूपये के मानदेय पर विगत 6 वर्ष पूर्व योगदान करवाया थे लेकिन अब तक सरकार ने कभी ना वेतन वृद्धि की है और ना ही नौकरी के स्थायित्व को लेकर कोई पहल की है. बैठक में विनय कुमार सिंह, संदीप कुमार पांडे, प्रियंका प्रकाश, राजू पांडे, संतोष कुमार, नवल कुमार सहित सभी शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.