Chhapra: समान काम के लिए समान वेतन पर पटना हाईकोर्ट का फैसला आने पर शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. लोक कल्याणकारी राज्य में एक ही कार्य के लिए अलग-अलग तरह के व्यवस्था नहीं हो सकती है. यह फैसला शिक्षक संघर्षों का परिणाम एवं न्याय की जीत है.
उन्होंने कहा कि हम अपने चट्टानी एकता को और मजबूत बनाये रखे ताकि सरकार के किसी भी तरह के शोषण का सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष कर इसी प्रकार जीत हासिल की जा सके. नियोजित शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए जीत की बधाई दी और उन्होंने सरकार से मांग किया कि पटना हाईकोर्ट के फैसले को बगैर देरी किए लागू किया जाए एवं हर प्रकार के शोषणकारी नीतियों पर रोक लगे.