छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन वेबीनार का हुआ आयोजन

छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन वेबीनार का हुआ आयोजन

Chhapra: सारण जिला किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार, राजपूत उच्च विद्यालय छपरा, जनता उच्च विद्यालय रामपुर बिरभान के लगभग 30 छात्र-छात्राओं के बीच लॉकडाउन में एक तरंग सत्र का आयोजन ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया.

यह आयोजन सेंटर लाइन कैटालाइजिंग चेंज नई दिल्ली एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा संचालन किया गया. कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, अल्पन कुमार सिन्हा एवं संदीप कुमार ओझा उपस्थित थे और इंटरनेट का उपयोग एवं इसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया.

मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार ने सत्र का संचालन एवं रवीना कुमारी ने सत्र का समापन किया. इसी सत्र में सर्वप्रथम इंटरनेट का उपयोग करते हैं कि नहीं अगर करते हैं तो किस रूप में करते हैं. आप इंटरनेट मोबाइल फोन या तो कंप्यूटर पर आपका स्वयं है. छात्र-छात्राओं को उपयोग करने से लाभ की जानकारी दी गई.

वेबीनार में इंटरनेट के उपयोग करने से क्या-क्या लाभ हैं इसके बारे में बारी बारी से छात्र छात्राओं को बताने एवं उसे जानने का प्रयास किया गया. इसके बाद इसके दुष्परिणाम इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो क्या-क्या परेशानी का सामना करना पड़ सकता है उसके बारे में बारी-बारी से समझाने का प्रयास किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें