Avanti: कोविड नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लासेस शुरू

Avanti: कोविड नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लासेस शुरू

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव कम होने के बाद बिहार सरकार के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति सशर्त दी गई है. शैक्षणिक संस्थान कोविड-19 पालन करते हुए 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे. अवंती क्लासेस द्वारा ऑफलाइन क्लासेस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. क्लास सैनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

शिक्षक सौरव कुमार ने बताया कि कोविड-19 का पालन करते हुए क्लासेस ली जा रही है. 50 प्रतिशत की उपस्थिति में क्लासेस चल रही हैं. नए बच्चे जो 11th में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. वह ऑफिस आ कर एडमिशन ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर IIT- JEE, NEET, NTSE, OLYMPIADS आदि विशेष तैयारियों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. अवंती क्लासेस के सभी शिक्षक वैक्सीनेटेड हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान भी अवंती में ऑनलाइन के जरिए बच्चों को लगातार शिक्षा दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें