रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के आखरी दिन रंगारंग समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

समापन समारोह का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ लोकेश चंद्र प्रसाद ने किया. कुलपति ने NSS के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इंदिरा गांधी पुरस्कार हेतु चयनित प्रीति कुमारी को आशीर्वाद दिया.

स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित पेंटिंग, क्विज, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

पेंटिंग प्रतियोगिता में पवन कुमार, फौजिया परवीन एवं आशा कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में मोहित कुमार, प्रिंस कुमार एवं मुकेशर कुमार, भाषण प्रतियोगिता में आकाश कुमार, रोहित कुमार एवं मोहम्मद इरफान, निबंध प्रतियोगिता का रोहित रंजन, आदित्य कुमार शर्मा एवं आकाश कुमार को सम्मानित किया गया.

स्वच्छता पखवाड़ा में विशेष रूप से सक्रीय भूमिका निभाने हेतु मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी और अलोक कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें