NCC कंप्यूटर्स में सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स शुरू

NCC कंप्यूटर्स में सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स शुरू

Chhapra: शहर के मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड में शुरू हो चुका है. बिहार सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग (BSCFA) नामक नया कोर्स, जिसकी संस्था ने हाल ही में शुरुआत की है. जिसमें GST USING TALLY ERP 9 का 100% निःशुल्क प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं व्यापक स्तर पर दिया जाएगा.

ये कोर्स सूबे के 19 अनुमंडल मुख्यालय में शुरू किया गया है जबकि आने वाले दिनों में राज्य सरकार द्वारा सभी अनुमंडल मुख्यालय में शुरू किया जाएगा. बता दें कि मुख्य मंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं के बल योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. जो बिहार कौशल विकाश मिशन के देख रेख में चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम भी उसी से सम्बद्ध है.

संस्थान के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा ने बताया कि इस कोर्स का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक का चयन BSDM द्वारा की गई है योग्यता परीक्षा तीन चरणों में की गई थी. साथ हीं साथ यह भी बतया की व्यापारिक प्रतिष्ठान में रोजगार के साथ स्वरोजगार की संभावनाएं शत प्रतिशत बढ़ेंगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें