एमडीएम से बच्चों को लाभान्वित कराना प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी

छपरा: विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को एमडीएम से लाभान्वित कराना विद्यालय प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी बन गयी है.
 
मध्याहन भोजन योजना बिहार के निदेशक हरिहर प्रसाद ने सभी डीपीओ को पत्र भेजकर विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को मध्याहन भोजन योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. कार्यालय द्वारा भेजे गये पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि विद्यालय में उपस्थित बच्चों की तुलना में लाभान्वित बच्चों की संख्या कम है.
 
राज्य स्तर पर यह संख्या वृहद् हो जा रही है. जिससे पता चलता है. कि विद्यालय में आने वाले बच्चे गुणवत्ता, रखरखाव सहित अन्य कारणों से एमडीएम का लाभ नहीं लेते है. इस परिस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को एमडीएम का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें.
0Shares
A valid URL was not provided.